खो-खो के मैच में रींदली ने कोट वालों के बास की टीम को हराया
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रही जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन 19 वर्षीय  खो -खो के मैच में रींदली की टीम ने कोट वालों के बास की टीम को 3 पॉइंट से हराकर जीत दर्ज की है। जहां मैच में छात्राओ ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। रींदली के 11 पॉइंट के सामने कोट वालों के बास की टीम 8 पॉइंट ही प्राप्त कर सकी। शारीरिक शिक्षक ममता शर्मा व ब्रजेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर से आई छात्राएं प्रतियोगिता को लेकर जोश में है जो अपना पूरा दमखम के साथ प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन 19 वर्षीय बॉक्सिंग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निहालपुरा की छात्रा रेखा राठौड़ ने जीत दर्ज की है। 

वही 17 वर्षीय बॉक्सिंग में विजेता गार्गी इंस्टिट्यूट एजुकेशन ऑफ दौसा की विजय श्री राजावत रही। वही उप  विजेता स्वामी विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक मॉडल विद्यालय नया गांव महुवा की छात्रा अर्चना मीणा रही। वही 17 वर्षीय रोलर स्केटिंग में आर्य जांगिड, 17 वर्षीय वुशु खेल में इंडियन पब्लिक स्कूल बड़ियाल कलां की सत्यकी शर्मा ने जीत दर्ज की है। शिक्षक सुमित खंडेलवाल ने बताया की प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो- खो के  20 मैच, बॉक्सिंग के दो मैच, वुशु का एक मैच, रोलर स्केटिंग का एक मैच सहित योगा प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण लता मीणा, शेर सिंह सैनी, जयसिंह सैनी, विष्णु गुप्ता, संतोष कुमार बंसल, राजकीय विद्यालय रींदली प्रधानाचार्य बबली मीणा, लक्ष्मण शर्मा कालवान, मुरारी शर्मा हिंगवा, रामोतार मीणा नामनेर, कल्याण प्रसाद, श्रीराम, शिम्भूदयाल, सुरेश मीणा, धर्मेंद्र दीक्षित, मुखराम गुर्जर ,सहजराम गुर्जर, मुरारी शर्मा, श्रवण मीणा सहित अनेक टीम व शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

छात्रा खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्राए रंग-बिरंगी टी-शर्ट में भारी उत्साह के साथ खेल मैदान पर उतरी। जहां छात्रा खिलाड़ियों में सामने वाली टीम को हराने की ललक साफ तोर से देखी गई । जो अपने पूरे दमखम के साथ जीत के लिए मैदान पर उतरी। जहां टीम प्रभारी भी छात्रा खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रोत्साहित करते दिखे। वही खेल मैदान में रंग- बिरंगी टी शर्ट में मोजूद खिलाड़ियों को देखने लोगो की भारी भीड़ उमड़  पड़ी।