नाराज व्यापार मंडल ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन लगाए मुर्दाबाद के नारे
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका के मुख्य बस स्टैंड स्तिथ दुकान के बाहर बरसाती नाले पर रखे क्षतिग्रस्त कतला टूटने से व्यक्ति के नाले में गिरने से गुप्तांग पर गंभीर चोंट आई है।
जानकारी देते हुए व्यापार मंडल ने बताया कि घायल सोमेश यादव उदावाला निवासी जो की सोमवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहा था।इस दौरान बरसाती नाले पर रखे श्रतिग्रस्त कतला टूटा जिससे व्यक्ति के गुप्तांग पर गंभीर चोंट आई है।जिसको परिजनों ने उपचार के लिए निम्स अस्पताल ले जाया गया था।जहां से चिकित्सको ने उसे जयपुर रैफर कर दिया था।जहा से परिजनों ने उसका उपचार दुर्लभजी अस्पताल में करवाया।जहां पर घायल सोमेश यादव उदावाला निवासी का ऑपरेशन कर सर्जरी की गई।
एसे में मामले को गंभीरता से लेकर व्यापार मंडल के मुकेश गुर्जर, वीरेंद्र यादव, बाबूलाल, सुरेश कुमावत, सुभाष कुमावत, चंद्र मोहन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, श्यामसुंदर शर्मा, रामावतार यादव, महावीर, सुरजन गुर्जर, रामलाल, रोहतास ने बस स्टेंड पर नगर पालिका के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।और नगर पालिका के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के लोगों ने वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी प्रवीण शर्मा अध्यक्ष सुनीता प्रजापत को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं। फिर भी यह गहरी नींद में सोये हुए है। जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। एसे में नगर पालिका के अनदेखी व लापवाही के कारण व्यापारी वर्ग के साथ में ऐसी घटना घटित हुई है।
इस पर व्यापार मंडल की समस्याओ पर नगरपालिका कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान मुकेश गुर्जर, वीरेंद्र यादव, बाबूलाल, सुरेश कुमावत, सुभाष कुमावत, चंद्र मोहन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, श्यामसुंदर शर्मा, रामावतार यादव, महावीर, सुरजन गुर्जर, रामलाल, रोहतास सहित कई व्यापारी लोग मौजूद रहे।