मनोहरपुर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लगा कैंप

एक दिन कैंप में 50 लाभार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नगर पालिका स्थित बाबा साहब अंबेडकर सभा भवन में सोमवार को अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में कैंप आयोजित हुआ।

इस दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि नगर पालिका में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर कैंप लगाया गया जिसमें 50 रजिस्ट्रेशन हुए। उन्होंने बताया कि योजना में साथ में 78000 की सब्सिडी हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली है।उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकता है।

जिसमें सरल प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर अपने मोबाइल नंबर एवं बिजली बिल के नंबर से रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल पर अपनी पसंद के वेंडर को सेलेक्ट कर सोलर प्लांट स्थापित करवाये। सोलर प्लांट स्थापित करवाने के साथ ही अपना ना मांग पत्र और नेटवर्क सोलर मी अपने सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करवाना होगा।

इसमें आसान लोन की सुविधा भी उपलब्ध

योजना के पोर्टल पर किफायती दरों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है जिसका फायदा उपभोक्ता द्वारा उठाया जा सकता है। बताया की सोलर कनैक्शन होने के पश्चात उपभोक्ता को 78000 रुपये की सब्सिडी (प्रथम IKW पर 30000, 2KW पर 60000 एवं 3KW तक 78000 रुपये) की सब्सिडी दी जाएगी। एवं 3 KW सोलर पर प्रतिमाह लगभग 300 यूनिट बिजली की बचत होगी।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सुरेश चंद गर्ग, सहायक अभियंता मनोहर सिंह यादव, कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत, लाइनमैन मुकेश नटवाड़िया, मोहन लाल जाट, सफाई प्रभारी श्योराम जाट सहित कई लोग उपस्थित रहे।