सांभर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला मोहम्मदी ए-जुलूस

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर में मोहम्मदी ए जुलूस बड़े ही अदबो एतराम से निकाला गया जो कस्बे में स्थित हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती दरगाह से मोहम्मदी ए जुलूस को नवनिर्वाचित व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद गट्टानी, दरगाह खादिम निसार अहमद, दरगाह सदर सलाम शेख ने  हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया जो  गोला बाजार, कटला बाजार,  खटीको की हथाई, बिस्तियों का मोहल्ला प्रमुख मार्गों  से होता  हुआ निकला।  

मोहम्मदी ए जुलूस में मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए। यहां से जुलूस दरगाह पहुंचा जहां फातिहा पढ़ कर जुलूस का समापन किया गया। इस मौके पर दरगाह सदर सलाम शेख, कैशियर भोलू खा, सेक्रेटरी अब्दुल अजीज रंगरेज, पूर्व सदर नदीम कुरेशी, दरगाह खादिम निसार अहमद, पार्षद वकार खान, शकील अहमद, मकबूल बैग रिजवान खान गहलोत, मुजफ्फर रहमान, नजम उल हसन उस्मानी, सिराजुद्दीन मसूरी सहित मुस्लिम समाज के अनेक मोजीज लोग मौजूद रहे।