यमराज बनकर सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओ से आमजन परेशान

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के सड़कों पर आवारा पशु 'यमराज' बनकर घूम रहे हैं. आलम यह है कि आए दिन कोई ना कोई इनका शिकार हो रहा है। पशुओं के हमले में कई लोगों की जान जाने का भी खतरा रहता है तो कई लोग अपाहिज हो चुके हैं। 

कस्बे में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए सिरदर्द और जानलेवा बन रहा है। एसे में कस्बे के मुख्य बस स्टेंड,सैयद बाबा मार्केट,गांधी चौक बाजार का मुख्य मार्ग हो या गली मोहल्ला सब जगह आवारा पशुओं का आतंक है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए कई ग्रामीण नगर पालिका मनोहरपुर से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार पालिका प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।