टोंक की छात्रा इकरा का प्रेरणादायक कार्यों की लिए सम्मान

www.daylife.page 

टोंक/जयपुर। जेएलएन जयपुर के निदेशक डॉ. आज़म बैग ने टोंक पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी इकरा को उसके द्वारा किए गए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए किए गए प्रेरणादायक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टोंक पब्लिक स्कूल के निदेशक जावेद सतारी ने प्रधानाध्यापक मो. नईम, फ़िरदौस, ईलमा, रीमा, रूबीना,करण, यासीन सहित अन्य अध्यापकों ने इकरा के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।