नज़र बाग़ में ऐतिहासिक जश्न ए मिलादुन्नबी शुरू

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू। टोंक के नज़र बाग़ ऐतिहासिक जश्न मिलाद का आयोजन शुक्रवार दोपहर को नमाज़ के बाद से शुरू हो गया है।यह जश्न एक सप्ताह तक रोज होता रहता है।इस मिलादुन्नबी का आगाज नवाब इब्राहिम अली खां के शासन काल मे हुआ था। वर्तमान मे इसका आयोजन उनके वंशज अजीजुलहक करते आ रहे हैं इस्लामी हिजरी सन् के तीसरे माह रबिउलअव्वल की 9 तारीख से शुरू हो जाता है।इस अवसर पर यहां आने वाले सभी धर्मों के लोगों को मिठाइयां बिना किसी भेद भाव के वितरण किया जाता है 1867 से इस जश्न मिलाद का आयोजन लगातार किया जाता रहा है। मिलाद पढ़ने वाले लोगो मे साहबजादा सौलत अली, साहबजादा सरवत अली, साहबजादा आसिफ अली खां, साहबजादा गुलजार अली, साहबजादा अब्दुल बशीर वसी खां, साहबजादा अरशद अली, इस्माइल अली खान वर्तमान मे इस को पढ़ते है।