नगर पालिका ने आवारा गौवंश को पकड़वाने का अभियान किया शुरू


जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास के गांव और ढाणी के लोगों के लिए राहत देने के लिए आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया था। अब शहर में घूम रहे आवारा गोवंश को पकड़ने के लिए नगर पालिका के द्वारा टैंडर पर पशु पकड़ने वाली टीम बुलाई गई है। जिन्होंने करीब 12 से 15 आवारा पशुओ को पकड़ा है। जिसकी स्तिथि अब ऐसी है की अब भी क्षेत्र में कई जगह पर आवारा पशुओं का समूह बस स्टेंड सब्जी मंडी बाजार कई कोलोनियो तोपचिवाडा सहित अन्य जगह मंडराता हुआ नजर आरहा है। एसे में नगर पालिका के समय में पहली बार ही पशु पकड़ने को लेकर टीम गाड़ी लेकर आई है ।इससे पूर्व के नगर पालिका प्रशासन ने ग्रामीणों के मांग पर विचार नहीं करते हुए उसे नजरंदाज कर दिया था।अब नगर पालिका द्वारा कुछ ही आवारा पशु पकड़वाकर इतिश्री कर ली है।

जो आवारा सांडों को पकड़ कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ा जा रहा है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि मनोहरपुर नगर पालिका क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक आवारा सांड ओर गोवंश घूम रहे थे। यह सड़क पर घूमने के साथ-साथ कॉलोनियों में विचरण करते थे। ऐसे में आवारा पशुओं के द्वारा बस स्टैंड मनोहरपुर टोल टैक्स इंदिरा कॉलोनी रावधिर सिंह कॉलोनी सैयद बाबा मार्केट गांधी चौक,बिशनगढ़ तिराया सहित कई जगहों पर एक झुंड के रूप में मंडराते रहते हैं और सब्जी मंडी में खरीदारी करने वाले लोगों पर हमला करने के लिए भी दौड़ते रहते हैं। उन सभी से परेशान होकर कई बार ग्रामीणों ने नगर पालिका को आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग भी की थी। जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका ने आवारा पशुओं को पकड़ने वाली गाड़ी टीम के साथ बुलाकर मनोहरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अलग-अलग जगह से करीब 12 से 15 आवारा पशुओं को पकड़ा गया।और उन्हें सरिस्का पर छोड़ा गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह टेंडर करीब 5 लाख रुपए का वार्षिक छोडा गया है।ये टेंडर कोटपूतली के नव्या एंटरप्राइजेज फर्म को दिया गया है।और कैशियर शिवम टेलर ने बताया कि यह टेंडर वार्षिक है और स्टैंडर्ड का उद्देश्य यह है की फर्म जितना काम करेगी उतना ही कंपनी को नगर पालिका उसको पेमेंट करेगी इसमें प्रति पशु पर 1180 रुपए है। 

ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका बनने के बाद मनोहरपुर क्षेत्र में सिर्फ पहली बार ही आवारा पशु पकड़ने वाली गाड़ी आई है।जो भी कुछ ही पशुओं को पकड़कर इतिश्री कर ली गई।इससे पहले कोई गाड़ी या टीम नही आई।ओर नगर पालिका केवल कुछ आवारा पशु पकड़कर ही अपना काम पूरा कर लिया है।अब भी नगर पालिका क्षेत्र में दर्जनों आवारा पशुओं का झुंड घूमता हुआ नजर आ रहा है।

ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़ने की भी मांग रखी 

इस दौरान ग्रामीणों ने बंदरों को भी पकड़वाने की मांग रखते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बंदरों का आतंक छाया हुआ है जिससे आमजन का जीना दुश्वार हो रहा है। 

ऐसे में बंदरों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और बंदरों का झुंड मकान की छत पर मंडराता रहता है जिससे महिलाए बच्चे छत पर जाने से भी कतरा रहे हैं। घर में घुसकर सब्जी, फल, कपडे वगैर निकाल कर ले जाते है ।