दो वर्ष से फरार चल रहा बदमाश रिंकू मीणा गिरफ्तार

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां थाना पुलिस ने रविवार को थाना इलाके के टॉप 10 अपराधियों में से एक बदमाश रिंकू मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो की पिछले दो वर्षो से फरार चल रहा था। जानकारीके अनुसार थाना पुलिस ने बताया कि धोल्याराम पुत्र लक्ष्मणराम मीणा निवासी झालाटाला थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर हाल चौकीदार समलेटी पैलेस होटल रसीदपुर नें 10 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज करवाया कि रसीदपुर चौकी के पास स्थित समलेटी पैलेस होटल पर प्रकश चंद मीणा व अनिल कुमार के साथ बैठे हुआ था। इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजकर 40 मिनट पर होटल के सामने एक स्विफ्ट गाडी आकर रुकी। जिसमे से रिंकू मीणा, नरेश कुमार मीणा, मनीष मीणा सहित दो अन्य जने गाड़ी से उतरकर दो पानी की बोतल मांगी। जिसके बाद वह होटल मे अंदर पानी की बोतल लेने गया तो पांचो जने पीछे- पीछे अंदर आ गए और पानी की बोतल लेकर पैसे मांगे तो रुपए नही दिए। और बदमाशो ने  लाठी- डंडो से मारपीट की और पेचक्स व प्लास से गल्ले का ताला तोड़कर गल्ले मे रखे सात हजार पांच सौ रुपए नगद निकलकर भाग गए। 

इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दौसा एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशानुसार थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित कर आरोपियों पर कार्यवाही शुरू कर दी। जहां मामले मे टीम नें मनीष पुत्र कैलाश मीणा निवासी कलवाड़ी थाना खेड़ली जिला अलवर, नरेश पुत्र रामनिवास निवासी रूपबास थाना अरावली बिहार जिला अलवर व कृष्ण गोपाल उर्फ कलवा पुत्र रामकिशोर मीणा निवासी वीरासना मण्डावर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था। वही मामले में पिछले 2 वर्ष से फरार चल रहे बदमाश रिंकु पुत्र शिवराम मीणा निवासी वीरासना थाना मण्डावर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने बताया कि बदमाश रिंकु थाना इलाके का टॉप 10 बदमाश है। जिसके खिलाफ मण्डावर, महुवा, वैशाली नगर जयपुर, जवाहर सर्किल जयपुर व नई मंडी हिंडोन सिटी के थानों में मारपीट, हथियार रखने,हत्या के प्रयास सहित अनेक धाराओं में मामले दर्ज है।