भैरव बाबा के वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धा सैलाब

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। माधोवेणी नदी तट पर रामबाग के समीप स्थित बदरनिवास भैरव बाबा मंदिर में गुरूवार को वार्षिक मेलें में श्रद्धा का सैलाब देखा गया। मंदिर परिसर को गुब्बारे व रंगबिरंगे पुष्पों से  सजाया गया।  बाबा भैरव की मनोहारी झांकी सजाई गई। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। दोपहर में  नेहड़ा भजन  गायको ने  बाबा भैरव सहित मां काली, भगवान शिव, हनुमान जी आदि देवताओं की मान मनुहार की गई।

इस दौरान आसपास सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं ने बाबा भेरू मंदिर में धोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। आगंतुक श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी वितरित की गई। विभिन्न स्थान से लोग पदयात्रा लेकर भी मंदिर परिसर पहुंचकर ध्वजा चढ़ाई।वहीं मां काली  मंदिर में भी महाकाली की मूर्ति की मनोहारी झांकी  सजाई गई।  लालचंद मासी सहित उनकी टीम ने नेहड़ा प्रस्तुति से बाबा भेरू का गुणगान कर मन मोह लिया। मामराज गुर्जर, राजू सैनी, रोहिताश सैनी, रामचंद्र यादव,, कालूराम सैनी, जगदीश सैनी, महेश  सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।