अग्रवाल समाज ने गणेशजी को दिया अग्रसेन जयंती का प्रथम निमंत्रण

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। अग्रवाल समाज नें अग्रसेन जयंती के आयोजन को सफल बनाने को लेकर गणपति महाराज को निमंत्रण देकर खुशहाली की कामना की गई। अग्रवाल सम्मेलन प्रवक्ता मुकेश कुमार सिन्दूकी ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन के लोगों नें शहर मे स्थित पंचायती धर्मशाला मे 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के सफल शुभारंभ के लिए शहर के समीप अलवर- करौली राजमार्ग स्थित ठोड़ी का बास पर गणेश मंदिर पहुंचकर प्रथम पूज्य श्री गणपति महाराज की पूजा अर्चना कर एवं भोग लगाकर प्रथम निमंत्रण दिया। साथ ही समाज में भाईचारा, एकता व सुख समृद्धि की कामना की गई। 

इस अवसर पर अग्रवाल सम्मेलन मण्डावर अध्यक्ष महेश चंद्र गर्ग, महामंत्री अनंत मंगल, कोषाध्यक्ष राजेश बंसल, पूर्व जिला महामंत्री नरेश बंसल, युवा अध्यक्ष सनी गर्ग, महामंत्री शिवम मंगल, उपाध्यक्ष सन्तोष दानपुर, सुरेश बंसल, मनोज गर्ग, शुभम बंसल, नीरज गर्ग, अशोक मंगल  सहित समाज के अन्य समाज के बन्धु मौजूद थे।