जयपुर। श्री के.सी.जेड. सी. सै. स्कूल, महावीर मार्ग, सी स्कीम, जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ विद्यालय के मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने कहां कि हमारे समाज में शिक्षकों का महत्त्व शिक्षा से समाज की प्रगति और विकास होता है शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का तरीका नहीं है, बल्कि हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करता है।
विद्यालय के मानद् मंत्री रजनीकांत पटेल एवं उप-प्रमुख शंकरलाल पटेल ने सभी शिक्षकों को विद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रेरित किया एवं समिति द्वारा शिक्षा हेतु जो सहयोग आवश्यक होगा उसे अवश्य पूरा किया जायेगा, साथ ही मानद् रजनीकान्त पटेल द्वारा सभी बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी सुनील जैन को भी अच्छे उत्कर्ष कार्य हेतु सम्मानित किया और कहा कि अध्यापक हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए शिक्षक को भगवान से उपर का दर्जा दिया गया है।
शिक्षक कला दिखाते है हमे ज्ञान देने के साथ ही हमें जीवन से लड़ना सिखाते है और भविष्य से बेहतर निमार्ण के लिए प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, उप प्रमुख शंकर लाल पटेल, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, कोषाध्यक्ष अल्पेशभाई पटेल, श्री गुजराती समाज के मानद् मंत्री कान्तीभाई पटेल एवं गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।