मनोहरपुर : गैंगरेप के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

काम देखने का झांसा देकर परिवादीया को बुलाया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। एसे में थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर 2024 को परिवादिया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की, कि मैं एक साल से लकडी के कारखाने पर काम करती थी। वहां पर अजय बुनकर धानोता निवासी व हेमराज रैगर दायरा तिगरिया निवासी भी काम करते थे दो महिनों में काम बंद था दिनांक 06 सितम्बर 2024 को मेरे को फोन करके हैमराज रैगर ने धानोता बुलाया कि हम काम देखने मनोहरपुर चलेंगे मै निवाना से धानोता चली गई तो मेरे को धानोता बस स्टैण्ड पर हेमराज रैगर व अजय बुनकर स्कूटी लेकर मिले तथा अपनी स्कूटी पर बैठाकर मेरे को मनोहरपुर ले गये। 

वहां ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती से कपडे खुलवाये एवं मेरी नग्न अवस्था की फोटो खींच ली व मेरे साथ जबरन गलत काम किया। मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरी फोटो वायरल करने की  धमकी दी। दौराने अनुसंधान प्रकरण महिला अत्याचार से संबंधित होने पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये वृताधिकारी वृत शाहपुरा, पुलिस थाना मनोहरपुर, पुलिस थाना अमरसर की संयुक्त टीम द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी अजय वर्मा पुत्र  हरिनारायण वर्मा जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी बलाईयों का मौहल्ला तन धानोता पुलिस थाना अमरसर व हेमराज कुलदीप पुत्र मक्खनलाल कुलदीप जाति रैगर उम्र 27 साल निवासी ढ़ाणी दायरा वाली तन तिगरिया पुलिस थाना सामोद जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर प्रकरण से संबंधित अनुसंधान कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।