पहाड़बंद वाले हनुमान मंदिर की प्रथम पद यात्रा आज होगी रवाना



सुरेश बागड़ी  की रिपोर्ट

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां गणेश मंदिर से पहाडबंद वाले हनुमान मंदिर को पहली पद यात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे से रवाना होगी। भक्त अमित जांगिड ने बताया कि ठोड़ी वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित गणेश मंदिर से पहाडबंद वाले हनुमान मंदिर के लिए निःशुल्क प्रथम पद  यात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे  रवाना होगी। यात्रा गणेश मंदिर से शुरू होगी जो बस स्टैंड होते हुए मिस्त्री मार्केट, कपड़ा बाजार, गांधी चौक, गढ़ रोड होते हुए पहाड़बंद वाले हनुमान मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान यात्रा का अनेक जगहों पर स्वागत किया जाएगा।