www.daylife.page
जयपुर। विभाग द्वारा सत्र 2021-22 एवं 2022-23 में बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करवाए गए है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोनेर, सांगानेर जयपुर में कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा सत्र 2022-23 में जिला स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा पायल बंशीवाल को स्थानीय विद्यालय के भामाशाह एवं विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्य जितेंद्र द्वारा टेबलेट का वितिरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी अंकोदिया एवं समस्त स्टाफ ने जिला स्तर पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया ।