अग्रोहा धाम यात्रा में जा रहे अग्र बंधुओं का किया स्वागत

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। दौसा जिला अग्रवाल सम्मेलन दौसा के तत्वाधान में जिला सम्मेलन अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार अग्रवाल सिकंदरा वाले के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय अग्रोहा धाम यात्रा में जा रहे अग्र बंधुओं का नए बस स्टैंड मण्डावर पर अग्रवाल सम्मेलन मण्डावर द्वारा स्वागत किया गया। अग्रवाल सम्मेलन मण्डावर के प्रवक्ता मुकेश कुमार सिन्दूकी ने बताया कि दौसा जिला अग्रवाल सम्मेलन के सानिध्य में जा रही अग्रोहा धाम यात्रा में जा रहे अग्र बंधुओं का शनिवार शाम को अग्रवाल सम्मेलन मण्डावर अध्यक्ष महेश चंद्र गर्ग के नेतृत्व में अग्रवाल सम्मेलन मण्डावर द्वारा जलपान करवा कर जोरदार स्वागत किया गया। 

वही अग्रवाल सम्मेलन संस्थान महवा के नवनियुक्त अध्यक्ष सतीश चंद्र गर्ग टुडियाना वाले एवं महामंत्री ताराचंद गोयल एवं अन्य पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर दौसा जिला उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, दौसा जिला युवा महामंत्री वीरेंद्र गोयल,स्थानीय महामंत्री अनंत मंगल,राजेंद्र गोयल,संतोष सिंघल, नवीन गोयल, राजेश मंगल, मनोज गर्ग, शिवम मंगल, संजीव कंसल, शुभम बंसल,सुभाष गर्ग, रानेश मंगल, निशु गर्ग,आकाश बंसल, दिलीप गर्ग, मनोज मंगल, बृजेश मंगल,संतोष सीमेंट सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे ।