जांगिड़ समाज के विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टेंड स्थित सूर्या ईन्जिनियरिंग वर्क्स मनोहरपुर में जांगिड ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति त्रिवेणी धाम, शाह‌पुरा का अध्यक्ष - धर्मेन्द्र कुमार जगिङ (भामोद‌वाले) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।

इस दौरान  पूर्व अध्यक्ष मामराज जांगिड़ ने बताया की 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले युवक-युवति परिचय सम्मेलन एवं 12 नवम्बर  को 21 जोडों का विवाह सम्मेलन जो होने जारहा है। इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना करके 17 वे विवाह सम्मेलन एवं 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर चर्चा व पोस्टर का विमोचन तहसील अध्यक्ष राजेश जांगिड व पूर्व अध्यक्ष मामराज चिचावा के कर कमलों के द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष - धर्मेन्द्र कुमार भामोद ने सभी कार्यकर्ताओं अलग-2 कार्यों की जिम्मेदारी देने पर अपना अनुमोदन दिया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष राजेश जांगिड़ ने अपने विचार रखते हुर्य 13 अक्टूबर को परिचय सम्मेलन व 12 नवम्बर को देव उठनी एकादशी होने वाले विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु समिती बनाकर कार्य करने पर प्रकाश डाला। 

इस दौरान मुख्य संरक्षक लखन लाल जांगिड ने अपने विचार रखते हुये भामाषाओं व वृद्धजनों को सम्मान करने पर जोर दिया। महामंत्री राधेश्याम-रतनपुरा ने सरकार से जोड़ों को अनुदान दिलाने पर प्रकाश डाला।पूर्व अध्यक्ष मामराज चिचावा ने खूब प्रचार प्रसार करने के लिये कार्य कर्ताओं से आग्रह किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मदन लाल हडसोलिया, पूर्व कोषाध्यक्षा सादूराम बिदारा, कोषाध्यक्ष-मोहन लाल आमेरिया, सहकोषाध्यक्ष-रामावतार जागिद, उपाध्यक्ष बाबू लाल खोजावाला, वरिष्ठ: - बृजमोहन जाला, बाबू लाल-धानोता, गजानन्द उपाध्यक्ष- जागिड, उपाध्यक्ष- सुरेश पंवार, गजानन्द देवीपुरा, तहसील अध्यक्ष्न - राजेश जांगिड़ उपाध्यक्ष लल्लू लाल-धानोता, रिछपाल जांगिड मानगढ, पवन कुमार जांगेिव - शाह‌पुरा, मुख्य संरक्षक सत्य नारायण हरसोलिया, उपाध्यक्ष कैलाश चिचावा, विशेष सलाह‌कार मुरलीधर जांगिड नाथावाला, कार्यालय प्रभारी - पूर्व अध्यक्ष मामराज-चिचावा आदी उपस्थित रहे।