www.daylife.page
मण्डावर। यहां नगर पालिका मण्डावर शहर में गढ़ रोड़ स्थित मां दुर्गा देवी के मंदिर में नवरात्राओं के दौरान 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले मेले में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के लिए शहर की साफ-सफाई व्यवस्था करवाए जाने, गढ़ रोड पर थौबड़ी चौराहे से गांधी चौक तक क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क को दुरुस्त करवाने एवं महिला व बालिका श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रात्रि में लाईट लगवाएं जाने की मांग को लेकर जय मां दुर्गा सेवा समिति मण्डावर सदस्य अजय झालानी, नरेश कुमार, राकेश गुप्ता, मुकेश कुमार सैनी, तेजराज सिंह, रविन्द्र कुमार, दीपक गुप्ता, विष्णु जयसवाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंपा।
समिति पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 24 तक नवरात्राओ के दौरान गढ़ रोड पर आयोजित होने वाले मेले में दूर-दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा देवी के दर्शन करने आएंगे। जहां शहर में जगह-जगह पड़े कचरे के ढ़ेर, नालियों में व्याप्त भरी पड़ी गंदगी, सड़क पर बिखरा पड़ा कचरा एवं गढ़ रोड पर जलदाय विभाग द्वारा पाइप- लाइन के लिए खोदी गई सड़क के बड़े-बड़े टुकड़े इधर- उधर बिखरे पड़े हुए है। वहीं जलदाय विभाग द्वारा खोदी गई सड़क को दुरुस्त नहीं करवाएं जाने से सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़े हुए है ओर खोदी गई सड़क की रोड़ी बिखरी हुई पड़ी है। जिससे राहगीरों का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है।
मेले के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु इस क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क व उसके कचरे से टकराकर चोटिल होने का अंदेशा बना रहेगा। वही क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क ओर कचरे के कारण श्रद्धालुओं को कनक दंडवत परिक्रमा देने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। समिति पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि मेले में मां दुर्गा देवी के दर्शन करने आने वाली महिला एवं बालिका श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांधी चौक से थौबड़ी चौराहे तक रात्रि में लाइट लगवाने की मांग की गई। समिति पदाधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क को तुरंत दुरुस्त करवाने सहित सड़क की साफ-सफाई करवाएं जाने की मांग की गई है।