बड़ा पदमपुरा चाकसू विद्यालय में कौन बनेगा भाग्यशाली क्विज

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page         

जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा पदमपुरा चाकसू जयपुर में कौन बनेगा भाग्यशाली क्विज कांटेस्ट जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व्याख्याता बी ड़ी तिवारी के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक 30 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने केबीसी के तर्ज पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से हॉट सीट पर बैठ कर हास्य कॉमेडी के माध्यम से बड़े रोचक तरीके से सवाल पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर प्रथम पुरस्कार अखिल बेरवा रक्षित रिंकू बैरवा गरिमा को पूरे 10 प्रश्न सही बताने पर विद्यालय प्रधानाचार्य संदीप कुमार जैन ने गोल्ड मेडल पहन कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि खेल कूद में जिला स्तर पर 3 गोल्ड मेडल चार रजत पदक वह एक कांस्य पदक में एलईड लिपिंग लिपिंग में विद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर नेहा सिंगल सोनिया पहाड़िया राजेश कुमार शर्मा तथा समस्त स्टाफ को भी सही जवाब देने पर मोती की माला, दुपट्टा पहनाकर व पेन देकर सम्मानित किया।