हज ट्रेनर्स़ रिलीफ फाऊण्डेशन ने उत्कृष्ट काम करने वालो को सम्मानित किया

राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलीफ फाऊंडेशन की हज 2025 को लेकर एहम बेठक हुई

www.daylife.page 

जयपुर। हज गाईड लाईन के परिवर्तन होने पर हज यात्रियों को होने वाली परेशानियों पर विचार किया गया व हज आवेदन का तिसरा कैम्प 22 सितंबर रविवार के दिन मुस्लिम मुसाफिर खाने मे लगाया जायेगा।

हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया की राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलिफ फाऊंडेशन की ओर से आदर्श नगर मे एक अहम मीटिंग का आयोजन किया गया इस में फाऊंडेशन के सभी जिम्मेदारन ने शिरकत की ओर हज 2024 मे डाक्टर मौहम्मद साकिब कि मदीना मे बेहतर खिदमात को देखते उन्हें स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया। ओर अब्दुल सलाम को भी हज ट्रेनर्स के सभी आयोजन मे अच्छे कार्य करने पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ओर हज इंफोर्मेशन ग्रुप के एडमिन जनाब मौहम्मद उसामा शासन सहायक सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग, शासन सचिवालय के पद पर प्रमोशन होने पर उनको भी सम्मानित किया गया।

हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया फिर इस मोके पर  हज ट्रेनर्स फाऊंडेशन के सभी ज़िम्मेदारों ने एक अहम बेठक कर इस बार हज गाईड लाईन मे परिवर्तन होने के कारण इस बार हज यात्रियों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार कर उसके समाधान पर चर्चा कि गई ओर इस बार केंद्रीय हज कमेटी के द्वारा हज आवेदन 2025 मे  रुबात (धर्मशाला) का ओफ्शन नहीं दिया गया है जिस से बोहरा समाज के लोग राजस्थान से टोंक रूबात मे रिहायश प्राप्त करने वाले लोगों की परेशानी के बारे मे चर्चा कि गई ओर हज कमेटी से इसके समाधान के हल करने के लिये कहा जाये। जिस से कि हज यात्रियों को हमेशा मिलने वाली सुविधा मिल सके। इस कारण भी हज यात्रियों मे आवेदन करने मे उदासिनता है। ओर हज यात्रियों को सफर में किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है उस पर भी विचार विर्मश किया गया।

आल इंडिया हज इंफोर्मेशन ग्रुप ( वाट्सएप)  के माध्यम से हज यात्रा 2025 पर जाने वाले हज यात्रियों को मक्का, मदीना, हज के पांच दिनो में बेहतर तरिके से खिदमात कि जा सके ओर पिछले साल जो कमी रही उन को चिन्हित कर हज 2025 मे किस तरह काम किया जाये इस पर विचार किया गया जिससे की हज पर जाने वालों को ज्य़ादा से ज्य़ादा सहूलियत प्रदान की जा सके। (प्रेस नोट)