माहेश्वरी समाज ने किया विनोद गट्टानी का जोरदार अभिनंदन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। व्यापारियों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा ही मेरा दायित्व है, व्यापारियों के हितों सहित आमजन पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दूंगा। यह विचार सांभर व्यापार महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद गट्टानी ने शनिवार को माहेश्वरी समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ मुझे निर्वाचित किया है, मैं उनकी उम्म्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। 

गट्टानी ने कहा कि कस्बे में नगपालिका, पुलिस प्रशासन और उपखंड प्रशासन से सामंजस्य बैठाकर कस्बे की सुंदरता और सुरक्षा मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान माहेश्वरी समाज की ओर से विनोद गट्टानी और उनकी पत्नी रेखा गट्टानी का साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में विष्णु, मदन मोहन काबरा, लक्ष्मीनारायण चांडक, राजेन्द्र गट्टानी, विजय काबरा, विनोद मणिहार, सुशील गट्टानी, बज़ेश गट्टानी, रंजू मांधना, गोविंद मांधना, पूजा जाजू, गोपी किशन, रूपचंद गर्जर, कालीचरण सैनी, मुकेश शर्मा, शैलेश माथुर, लक्ष्मीकांत शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। मंच संचालन लक्ष्मीनारायण चांडक ने किया।