दो सांडों की लड़ाई में थड़ी पलटी, बाजार में मची अफरा-तफरी

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। नगर पालिका मण्डावर द्वारा आवारा गौवंश के लिए चारा-पानी एवं रखने की कोई व्यवस्था नही किए जाने से आवारा सांड दिनभर आपस में भिड़ते रहते है। जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका मण्डावर प्रशासन द्वारा आवारा गौवंश के रख-रखाव एवं चारा पानी की कोई व्यवस्था नही किए जाने से आवारा गौवंश दिनभर बाजार में इधर से उधर भूखे-प्यासे चक्कर काटते फिर रहे है। इस दौरान अगर दो सांड गलती से आमने-सामने आते-जाते मिल जाते है तो उनकी जंग वही से शुरू हो जाती है। अब उनको क्या पता कि हमारे झगड़े में किस का नुकसान होगा और किसको जनहानि होगी। बस वो तो आपस में भिड़ जाते है और कई घण्टों तक आपसी में लड़ाई कर जोर आजमाइश करते रहते है। 

ऐसा ही एक मामला मैन बाजार में सायं को देखने को मिला। जहां एक आवारा सांड गढ़ रोढ़ पर गांधी चौक की तरफ से और दूसरा आवारा सांड गढ़ रोड़ की तरफ से गांधी चौक की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान दोनों सांड आमने-सामने हो गए और आपसी में भिड़ गए। दोनों सांडों ने एक दूसरे से जबरदस्त संघर्ष किया। दोनों सांड आपस में भिड़ रहे थे। इसी दौरान नगर पालिका कार्यालय के रास्ते के पास गढ़ रोड़ पर हाथ थड़ी लगाकर गोलगप्पे बेच रहे पंडि़त रामबाबू शर्मा की थड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे गोलगप्पे दुकानदार रामबाबू चोटिल हो गया और गोलगप्पों से भरी थड़ी पलट गई। और गोलगप्पे एवं अन्य सामान सडक़ व नाले पर बिखर गया। 

दोनों सांडों ने लड़ते झगड़ते हुए जय शिव वाले की दुकान के अन्दर घुसने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांडों को खदेडक़र भगाया दिया। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। थड़ी पलटने से दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने दुकानदार की मद्द करते हुए उसके सामान को नाले से निकालकर थड़ी पर रखवाया। वहीं गोलगप्पे नाले में बहते नजर आए। व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा आवारा गौवंश के लिए चारा पानी एवं छाया की व्यवस्था नही करने से आए दिन आवारा सांड बाजार में भीड़-भाड़ वाले इलाके में आपसी में झगड़ते रहते है जिससे काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।