मदद फाउंडेशन टीम ने किया नवनियुक्त जिला कलेक्टर का स्वागत

www.daylife.page 

सीकर। सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली संस्था मदद फाउंडेशन टीम द्वारा सीकर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा का स्वागत किया। 

कलेक्टर मुकुल शर्मा का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस मौके पे युवा नेता करण राठौड़ मौजूद रहे  जिला कलेक्टर ने कहा की फाउंडेशन जिस तरह से महिलाओ की स्वाबलंबी बना रही है वो सराहनीय प्रयास है वर्तमान में सभी को रोजगार देने की आवश्यकता है। इस मौके पे सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पे एडवोकेट करण राठौड़ अंशुल शर्मा विक्रम सिंह खींवसर समाज सेवी राजेंद्र सिंह भीराणा, विक्रम सिंह माडोता, आनन्द सिंह कब्बड्डी खिलाड़ी साधना सेठी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर द्वारा टीम का आभार व्यक्त किया गया।