रक्त दानवीर को सलाम

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से कन्या सदाचार माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क जयपुर में युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह के जन्मदिन पर लगने वाले रक्तदान शिविर में अजमेर से आए शिव मेघवंशी ने रक्तदान देकर कहा की रक्तदान एक महादान है हमारे एक रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है और किसी के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। उन्होंने संस्था की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी।