रुकमणी देवी स्कूल में बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

दुपहिया वाहन पर भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए : गोयल 


सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर।  लायंस क्लब मण्डावर द्वारा पीएमजेएफ लायन सुनील अरोरा प्रान्तपाल एवं लायन राका पाठक प्रांतीय चेयरपर्सन के निर्देश पर सेवा सप्ताह अनमोल खुशियों कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को रुकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल सिंधी कैंप सरावली पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के आयोजित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉन चेयर पर्सन लॉयन पदम गोयल  ने कहा कि सड़क पर सुरक्षा के लिये केवल वाहन चालक को ही नहीं बल्कि प्रत्येक पैदल यात्री तथा वाहन में सवार यात्रियों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। 

उन्होंने ने कहा कि दुपहिया वाहन में सवार खासकर छोटे बच्चे अभिभावक के साथ बैठते समय अभिभावक को पकड़ कर बैठें। वाहन के चलने से पूर्व ही अपना हेलमेट पहन लें तथा अपने बड़ों को भी हेलमेट पहनने को कहें। स्कूल के प्रधानाचार्य पं. डॉ. महेन्द्र  ने बताया कि सभी को गति सीमा का पालन करना चाहिए और अन्य वाहनों को ओवरटेक करने से बचना चाहिए।पैदल चलने वाले यात्रियों को हमेशा ब्रिज या जेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करना चाहिए। जल्दबाजी के कारण कभी भी यातायात नियमों का उल्लघंन नहीं करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि जब सभी यातायात नियमों का पालन किया जाता है तो वाहन दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम हो जाती है। इस अवसर पर लायंस क्लब मण्डावर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ,दीपक गुप्ता ,लॉयन पूजा गोयल, टीचर सतीश शर्मा , संजय,  नटवर, रामूसिंह ,  नीलम मैम , सीमा मैम,  नरेश ,योगेन्द्र नरुका सहित अनेक लोग उपस्थित थे।