जयपुर। समाज के मानसरोवर स्थित सामुदायिक भवन में माता रानी के दरबार में स्त्री पुरुषों द्वारा डांडिया नृत्य कर माता को रिंझाया। सचिव सुदेश रूप राय ने बताया कि इस अवसर पर हाऊजी,अर्ली बर्ड, बेस्ट ड्रेस्ड मेल, बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल, बेस्ट ड्रेस्ड कपल, बेस्ट मेल डांसर, बेस्ट फीमेल डांसर, बेस्ट कपल डांसर तथा लक्की ड्रा इनाम भी रखे गए। मेले में स्वरूचि भोज के कई स्टॉल लगाए गए जिनका सभी ने भरपूर स्वाद लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के संरक्षक शिव चंद माथुर, एम. एल. एम राय और उपाध्यक्ष पी आर राय ने किया। इस अवसर पर डा ज्ञान, प्रमोद, पंकज, अशोक, मोहित, दिनेश, सुरेश, विजय लक्ष्मी, अलका, रुचि, कल्पना, शिल्पी, रीटा, मीता, इंद्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।