www.daylife.page
मण्डावर। भाजपा मंडल मण्डावर के गांवों में रविवार को सुबह करीब 8 बजे से महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत प्रवास कार्यक्रम के साथ- साथ जनसुनवाई की गई। जहां जनसुनवाई के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारी से वार्ता कर निस्तारण किया गया। साथ ही सभी को अभियान के तहत भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई।
इसके बाद विधायक विधायक ऊकरूंद, जटवाड़ा, बनावड़, हल्दैना, रींदली, गढ़हिम्मतसिंह व टीकरी किलानोत में भी दौरा कर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई। इसके बाद विधायक मीणा ने प्रवास कार्यक्रम के दौरे के साथ- साथ बनावड़ गांव के आईटी केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मन की बात" कार्यक्रम को कार्यकर्ताओ के साथ सुना गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।