ज्ञान विहार स्कूल बैडमिंटन अकादमी में ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता

ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता

www.daylife.page 

जयपुर। स्व. श्रीमती किशोरी देवी व स्वर्गीय जगदीश चंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में उनके पुत्र एडवोकेट संजय श्रीवास्तव द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष संदीप शर्मा ने पुरुष युगल का बैडमिंटन खिताब जीता। उन्होंने संदीप शर्मा अपने पार्टनर प्रदीप बोहरा के साथ खेलते हुए अपने शानदार स्मैश प्लेसिंग की बदौलत सौरभ शर्मा व हिमांशु की जोड़ी को तीन  संघर्षपूर्ण गेमों में हराया। प्रथम गेम 4-21 से हारने के बाद वापसी करते हुए संदीप शर्मा ने दूसरे गेम में 21- 12 से जीत हासिल की तथा तीसरे में निर्णायक गेम में 30 मिनट के संघर्ष के बाद 22-20 से विजय हासिल की। संदीप शर्मा यह ट्रॉफी लगातार तीसरी बार जीत रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजन सचिन अतुल गुप्ता के अनुसार अंडर 11 लड़कियों में ईरिसा प्रथम गर्वीका द्वितीय व विदिशा तीसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर 11 लड़कों के वर्ग में लविंग कुमावत विजेता मानवीक उपविजेता तथा काव्य ,सार्थक , आदित्य मित्तल, ओजस सेकंड रनर अप रहे अंडर 13 लड़कियों में विधि विजेता तथा आराध्या उप विजेता रही अंडर 13 लड़कों में काव्य विजेता। 

हीमार्क्स उपविजेता अरहम सिंघवी, वेदांश, शिवान्स आरव सेकंड रनर अप रहे अंडर 17 लड़कों में लड़कों में ईशान विजेता नव्यांश उपविजेता तथा सेकंड रनर अप वंश, हर्षित, विहान व रघुराज रहे अंडर-19 लड़कों में अक्षत विजेता आदित्य श्रीवास्तव उपविजेता तथा सेकंड रनर अप अतुल्या, आदित्य मित्तल रहे 

50 वर्ष की से अधिक आयु वर्ग में मोहन सिंह मीणा व जीके मोरनी की जोड़ी विजेता रही वहीं जितेंद्र राजवंशी सौरभ शर्मा विजेता रहे तथा सेकंड रनर अप संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र, राजेश अग्रवाल व सुधीर श्रीवास्तव रहे। महिला वर्ग मेंगुंजन विजेता व दिशा सभनानी उपविजेता रही। 

अंडर-19 लड़कों के डबल्स में नव्यांश व काव्य विजेता तथा आदित्य मित्तल व श्रेयाश उपविजेता रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदान समिति के महासचिव विमल जिंदल उनकी पत्नी उषा जिंदल तथा अमन जिंदल व अनिल कुमार रेलवानी ललित भारद्वाज रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव अतुल गुप्ता ने 

सबसे बड़ी उम्र 83 साल के जितेंद्र राजवंशी का सबसे कम उम्र की खिलाड़ी 8 वर्षीय ईरिशा सभनानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया नअंपायर कमल बिष्ट  मैनेजर गणेश शर्मा तथा सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया।