www.daylife.page
जयपुर। मंगलम विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्ष्मण डूंगरी गंगापुर गेट बाहर बदनपुरा जयपुर में वर्ग सांस्कृतिक संस्था की ओर से सवाल हमारा जवाब तुम्हारा प्लीज कॉन्टैक्ट जनरल नॉलेज प्रतियोगिता कंपटीशन किया गया बच्चों में बच्चों से हाथ से कॉमेडी की माध्यम से प्रश्न पूछे जिसमें 10 सही जवाब दिया कक्षा 7 गौराकं सैनी को विद्यालय संस्थापक रमेश कुमार गोल्ड मेडल पहनाकर व पानी की बोतल देकर सम्मानित किया। निदेशक मुकेश कुमार इस कार्यक्रम की सराहना की तथा धन्यवाद स्थापित किया इस मौके पर सत्यनारायण रावत कैलाश चंद्र शर्मा प्रभारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय पर होना चाहिए इससे बच्चों का उत्साह वरदान होता है अंत में समस्त स्टाफ ने ऐसे कार्यक्रम करने की प्रेरणा दी।