www.daylife.page
जयुपर। अनमोल खुशियाँ के तहत कैंसर जागरूकता के लिए माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, के एच सी जी हास्पिटल, वूमन पोलीटेक्निक काॅलेज, मुरलीपुरा बीड़ स्कूल को में डॉ राजेश पाठक, डाॅ नेहा अग्रवाल,,डाॅ करूणा शर्मा, डाॅ प्रेयसी सुरोलिया व अन्य डाॅ ने कैंसर से बचाव, निदान एवं जागरूकता के बारे में बताया। बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का स्पष्टीकरण भी किया गया। स्क्रीन से कितना दूर किस प्रकार रह सकते हैं उसकी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पीडीजी लायन अंजना जैन एवं लायन आलोक अग्रवाल,कनवेनर लायन आर एस मदान, रीजन चेयरपरसन रीना पुलासरिया अरविंद खुराना, मंजू गोयल, कन्वीनर अजय सक्सेना, सेक्रेटरी रोहित जौली, कोर्डीनेटर लायन ओ पी मंगल, रोजी सक्सेना, अध्यक्ष रिचा खेमका, अमित गट्टानी रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन विकास भाटिया के द्वारा किया गया।