सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर (दौसा)। यहां अगस्त 2023 से शुरू की गई और फरवरी 2024 में आगे बढ़ाई गई ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत उत्तर मध्य रेलवे के 53 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करवाया जा रहा है। जिसमें आगरा मंडल के मण्डावर महुवा रोड़ सहित 15 स्टेशनों को योजना में शामिल किया गया है। जिसमें मण्डावर महुवा रोड़ होडल,राजा की मंडी,कोसीकलां, ईदगाह, अछनेरा,भूतेश्वर,गोवर्धन, फतेहपुर सीकरी,फतेहाबाद, धोलपुर,खेड़ली, डीग,गोविन्दगढ़ व आगरा किला को नया रूप देने के लिए नवीनीकरण कार्य करवाया जा रहा है । बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं बनाने, निर्बाध यात्रा के लिए अन्य परिवहन प्रणालियों के साथ मल्टीमॉडल एकीकरण और दुकानों, मॉल, कार्यालय स्थानों और फूड कोर्ट आदि जैसी आर्थिक गतिविधियों के अवसरों के लिए प्रमुख स्थान का इष्टतम उपयोग होगा। विकास के बाद स्टेशन न केवल परिवहन के बिंदु के रूप में बल्कि शहर के केंद्र के रूप में भी काम करेंगे। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में कई स्टेशनों पर बाहरी विकास कार्य चल रहे हैं, जिसमें बाउंड्री वॉल, सर्विस रोड, पार्किंग और सर्कुलेशन एरिया का निर्माण शामिल है।
ताकि स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार हो सके, जैसे स्टेशन एप्रोच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, साफ-सफाई, मुफ्त वाई-फाई, ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, व्यवसायिक बैठकों के लिए नामित स्थान, प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भूनिर्माण सहित अनेक सुविधाएं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना में भवन का सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों ओर से जोडऩा, मल्टीमॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान आदि का प्रावधान शामिल किया गया है। स्टेशन के नवीनीकरण के बाद स्टेशन की तस्वीर निखरेगी। मण्डावर महुवा रोड़ रेल्वे स्टेशन का नया लुक यात्रियों को अपनी और आकर्षित करेगा। वही आगरा मंडल ने बुधवार को मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन के नए लुक का फोटो जारी किया गया है जो बेहद सुंदर लग रहा है।