अधिकांश में नाराजगी तो कहीं खुशी छाई
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। पालिका प्रशासन की ओर से गौरव पथ, नवीन अदालत भवनों के नजदीक नगर पालिका के खाते में खेल स्टेडियम के नाम से दर्ज 18 बीघा 19 बिस्वा विशाल भूमि पर दशहरा मेला (रावण दहन) को लेकर तैयारियां जोरों पर है। नीम रोड पर पुराने दशहरा मैदान वर्तमान में मिनी स्टेडियम पर दशहरा मेला देखने के लिए आते रहे हैं। यह मिनी स्टेडियम करीब 5 बीघा भूमि से भी काफी कम होने से आयोजित मेले के दौरान भारी भीड़ व जगह कन्जेस्टेड होने के कारण से लोगों का निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है, मेले के दौरान यातायात सुविधा भी पूरी तरह डिस्टर्ब हो जाती है और वाहनों की वजह से मेले के समापन के दौरान लोगों का निकलना भी एक प्रकार से दुर्लभ हो जाता है। इसके पीछे तर्क तो यह भी रखा जा रहा है कि दशहरा पर्व सबसे बड़ा त्यौहार होता है इसलिए आबादी की लिहाज से व आसपास के सिनोंदिया, नवरंगपुरा, काजीपुरा भादरपुरा, ईरोलाव आदि गांवों में बसे लोगों को भी इसमें शरीक होने का मौका मिलेगा।
सू्त्र यह भी बताते हैं कि यह परंपरा फिलहाल रावण दहन के मेले के लिए ही रखी जाएगी, गणगौर व तीज जो की महिलाओं से जुड़े हुए त्योंहार होते हैं उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें पुराना दशहरा मैदान पर ही भरवाया जाएगा। खेल स्टेडियम के ऊपर से गुजर रही निगम की एलटी लाइनों को भी हटवाने के लिए बताया जा रहा है करीब 8 लाख रुपए डिमांड के तौर पर जमा भी करवा दिए गए हैं शीघ्र ही लाइन भी यहां से हट जाएगी।
हालांकि इस चर्चा के चलते आबादी में बसे लोगों को यहां तक आने में थोड़ी दिक्कत होगी वही पालिका के इस निर्णय से कई लोग खुश हैं तो कई नाराज। लोगों का यह भी कहना है कि नई जगह मेला भरवाने से पुरानी जगह के नजदीक आने वाले कुछ गांव के लोगों को इससे वंचित होना पड़ेगा लेकिन पालिका जनता के हित को देखने के बजाय खुद का स्वार्थ साध रही है।