फायदे कम नुकसान ज्यादा

www.daylife.page 

एक तरफ तो इंटरनेट के बहुत लाभ हैं घर बैठे बहुत से  काम नेट पर ही हो जाते हैं लेकिन इसका दूसरा पहलू बहुत खतरनाक है नेट पर भरपूर अश्लील सामग्री उपलब्ध है इससे हमारा सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं होती रहती है। नेट के कारण पढ़ने वाले बच्चों की सीखने वह याद करने की प्रवृत्ति कम होती जा रही है वह मानसिक सक्रियता कम हो रही है। मोबाइल  देखने वाले  के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है सबसे बड़ी बात यह है  कि  नेट पर ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में लाखों करोड़ोंका सट्टा खेला जारहा है।

लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)