किशोरियों ने बनाएं एक से बढ़ कर एक मॉडल

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय किशोरी शैक्षिक उत्सव मेले का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में हुआ। मेले का शुभारंभ सीबीईओ विष्णु शर्मा, एसीबीईओ नरेंद्र कुमार सोगानी, प्रधानाचार्य भगवान सहाय विजय, संदर्भ व्यक्ति  रविंद्र कुमार विजयवर्गीय, गोवर्धन प्रसाद स्वर्णकार, नरेंद्र कुमार सोनी  ने की। निर्णायक मधु सक्सेना प्रधानाचार्य एमजीजीएस पीपलू, मोहनलाल गुर्जर, बिंदु सोनी, गायत्री बोहरा रहे। 

मधु सक्सेना प्रधानाचार्य एमजीजीएस पीपलू , ने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग मे तनिष्का चौधरी, देवयानी स्वर्णकार एवं चेतना खुराना ने प्रथम स्थान,  कोमल गुर्जर, अनम, रामघनी बेरवा ने द्वितीय स्थान, साक्षी सैनी, खुशबू पांचाल एवं सुशील गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 9 से 12 वर्ग में विभिन्न जोन में कविता प्रजापत, अंजू यादव, आराध्या टेलर ने प्रथम, कोमल कंवर, निरमा सैनी सुहानी सोनी  दूसरे, गरिमा चौधरी, अंजली मीणा, कोमल शर्मा तीसरे स्थान पर रही। जिन्हें विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए है। उन्होंने बताया कि सभी वर्ग एवं सभी जोन से प्रथम स्थान पर रही छात्राओ को अब जिला स्तर पर अपना मॉडल प्रस्तुत करना होगा।