www.daylife.page
जयपुर। श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महावीर मार्ग सी स्कीम जयपुर में बुद्धि लगाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद संयोजक सुनील जैन ने प्रधानाचार्य व विद्यालय के सेक्रेटरी को माला एवं दुपट्टा पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संयोजक सुनील जैन ने ब्लैक बोर्ड पर बॉक्स बनाकर वर्ग पहेली, रामनवमी, तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक सामान आदि में बच्चों ने अपनी बुद्धि का परिचय दिया। साथ ही जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी भी कराई गई जिसमें करीब 20 विजेता बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को हास्य कॉमेडी के माध्यम से ज्ञानवर्धक बातें बताई जा रही है ताकि बच्चों को आगे की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो। इसके साथ ही इतिहास संस्कृति एवं जयपुर की महत्वपूर्ण विषय की जानकारी उपलब्ध हो। विद्यालय के सेक्रेटरी रजनीकांत पटेल ने कार्यक्रम की सराहना की एवं संयोजक सुनील जैन को इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।