जनसुनवाई में परिवेदनाओं का शीघ्र निस्तारण करें : डॉ. सौम्या झा

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को पीपलू उपखंड की ग्राम पंचायत निम्हेडा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर परिवादियों से चर्चा कर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत तत्काल राहत पहुंचाएं।

जनसुनवाई में बारिश से हुए नुकसान समेत बिजली, पानी, सड़क एवं अतिक्रमण जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं सामने आई। जनसुनवाई में पीपलू के समस्त निवासियों ने बनास नदी में टोंक से गहलोद का रास्ता चालू कराने, निम्हेड़ा के ग्रामीणों ने शमशान घाट के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, सहकारी समिति का भवन निर्माण एवं समिति को चालू करने की बात कही। रा.उ.मा.वि. में चारदीवारी एवं कक्षा-कक्ष का निर्माण एवं निम्हेड़ा से बड़ा मौजा से सड़क निर्माण कराने को कहा। ग्रामीण राममुकुल मीणा ने बारिश से कच्चे ढह जाने की सूचना पटवारी द्वारा नहीं दिये जाने, झिराना से पासरोटिया तक सड़क निर्माण एवं पेचवर्क कराने, ग्राम बीजवाड़ के समस्त ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की भूमि आवंटन करने, बीजवाड़ चौराहे से निम्हेड़ा तक डामर सड़क स्वीकृत कराने, ग्रामीण रामलाल गुर्जर ने कृषि बिजली कनेक्शन देने का प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम अजी़जपुरा के ग्रामीणों ने टोरडी सागर नार्थ कैनाल के साईपुरा माइनर से अतिक्रमण हटाने, रा.उ.मा.वि. बीजवाड़ के प्रधानाध्यापक ने खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। ग्रामीण सुवालाल मीणा ने मकान व कुएं पर आने का रास्ता दिलाने, रतन सिंह दरोगा ने पीएम आवास स्वीकृत करने एवं सीताराम बैरवा ने बाड़े की भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रार्थना पत्र सौंपा।

जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों की सभी समस्याओं को सुनकर उनका जल्द से जल्द निराकरण करवाए जाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान पीपलू उपखंड अधिकारी अनीता खटीक, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।