शांतिभंग के आरोप में पांच गिरफ्तार

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को आपसी में लड़ाई झगड़ा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को अलग-अलग जगहों पर आपसी में लड़ाई झगड़ा करते हुए जितेन्द्र सिंह पुत्र विनोद शर्मा निवासी खोखर थाना खेड़ली जिला अलवर, वीरू उर्फ समय पुत्र यादराम मीना निवासी रायपुर थाना मण्डावर, विजय पुत्र लालाराम निवासी उलूपुरा थाना भुसावर जिला भरतपुर, धर्मेन्द्र पुत्र रामस्वरुप मीना निवासी टुण्डुपुरा थाना वैर जिला भरतपुर, शरीफ पुत्र रमजाने सक्का मुस्लमान निवासी उछर थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।