www.daylife.page
जयपुर। श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में श्री अमरनाथ जी महाराज जी के निर्देशन में मीडिया प्रभारी सुनील जैन के नेतृत्व में श्री सत्यनारायण जी की कथा व हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ कार्यक्रम 20 बी झूलेलाल कॉलोनी नायला रोड जयसिंहपुरा खोर में किया गया। कथावाचक पंडित ऋषिकांत दुबे ने संजय कुमार सिंह एवं पिंकी देवी अजय सिंह शिवम राज सिंह शुभम राज सिंह आदि को हवन करा कर कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि सत्यनारायण की पूजा करने से घर में सुख शांति आती है और मनोकामना पूर्ण होती है इसी दौरान हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ किया तथा सभी आए हुए भक्तों को हनुमान चालीसा कैलेंडर वितरित भी किए गए और महा आरती भी की गई। अंत में प्रसादी ग्रहण दी गई इस मौके पर विक्रम सिंह तंवर योगिता खींची प्रेम खींची भगवान सहाय सहवाग आदि मौजूद थे।