कुलदीप निर्वाण अध्यक्ष एवं दीपक लदानी महामंत्री निर्वाचित

विद्याधर नगर डबल स्टोरी एल आई जी विकास समिति

www.daylife.page 

जयपुर। विद्याधर नगर डबल स्टोरी एल आई जी विकास समिति के चुनाव 1 वर्षीय 2024 से 25 अध्यक्ष एवं महामंत्री पद हेतु विकास समिति द्वारा चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद कुलदीप निर्वाण को 57 एवं महामंत्री पद हेतु दीपक लदानी 46 वोटों से विजयी हुए।  लकी सिंह शेखावत, फिरोज कुरैशी एवं शैलेंद्र शर्मा भी चुनावी दौड़ में शामिल हुए इसमें चुनाव अधिकारी की भूमिका गणेश सिंह चौहान, कुलदीप सिंह यादव, अजय सिंह एवं विजय भंडारी ने निभाई। चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इस अवसर पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम वार्ड 22 पार्षद प्रदीप तिवाडी द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी।