किस्मत अपनी अपनी जनरल नॉलेज प्रतियोगिता आयोजित

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से ऑक्सफोर्डपब्लिक सेकेंडरी स्कूल दीवान कॉलोनी बदनपुरा जयपुर में किस्मत अपनी अपनी जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। संयोजक सुनील जैन ने हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों से सवाल जवाब पूछे विद्यालय निदेशक महेश जायसवाल ने मुस्कान सैनी अयान खान सुखवीर हर्ष मीणा मोहम्मद हसीन दिव्यांश पांचाल पूरे 10 सवालों का जवाब देकर गोल्ड मेडल पहनाकर व  20 अन्य विजेताओं को पैन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित  जैसवाल ने अपने उद्बोधन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में बच्चों के लिए अच्छी पहल है तथा इनमें जिज्ञासा भी बढ़ती है  तथा ऊर्जा का संचार भी होता है पर इस मौके पर स्टाफ मौजूद रहे।