लायंस इंटरनेशनल का सेवा सप्ताह समापन समारोह

www.daylife.page    

जयपुर। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233ई -1 के रीजन 3 से 7 का सेवा सप्ताह सम्मापन समारोह शानदार तरीके से एक निजी होटल में मनाया गया। 

सेवा सप्ताह मीडिया प्रभारी लायन पवन अग्रवाल ने बताया की 7 दिन तक विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों को करने के बाद लायंस क्लब ने एक शानदार समापन समारोह मनाकर सेवा करने वाले क्लब्स एवं लायन साथियों का आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सप्ताह के सयोजक आर एस मदान ने की एवं कार्यक्रम मे प्रांतपाल सुनील अरोड़ा, सह प्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ पूर्व प्रांतपाल एवं सेवा सप्ताह के सलाहकार आलोक अग्रवाल, पूर्व प्रांतपालगण में सुनील गोयल, अशोक ठाकुर, के सी बंसल उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम सलाहकार पूर्व प्रांतपाल आलोक अग्रवाल ने सेवा सप्ताह की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1लाख पीड़ित मानव के लिए सेवा कार्य हुए हैं। आलोक अग्रवाल ने पूर्व प्रान्तपाल लायन अंजना जैन, सेवा सप्ताह के को ऑर्डिनेटर लायन अजय सक्सेना, सचिव रोहित जॉली के साथ कोषाध्यक्ष सुनील बेयोत्रा का विशेष आभार प्रकट किया।  ग्वालियर से प्रांतीय सेवा सप्ताह चेयरपर्सन राका पाठक, लायंस क्वेस्ट चेयरपर्सन गुरप्रीत कौर उपस्थित हुए। 

जयपुर के सभी रीजन एवं जोन पर्सन के साथ अवार्ड्स के स्पॉन्सर लायन नरेंद्र चांगिया एवं कई गणमान्य वरिष्ठ लायन साथी भी उपस्थित रहे। लायन ओ पी मंगल ने मंच संचालन किया। संगीतमय संध्या में लायन रश्मि बालोदिया ने अपनी प्रस्तुति दी एवं सभी लायन साथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।