जयुपर। पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जयपुर के विभिन्न 12 स्कूलों में 1000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार विश्व शांति किस तरह से फैलाई जा सकती है इसका प्रयास किया तथा उनमें सभी बच्चों को लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा ड्राइंग शीट, कलर्स, पेंसिल,रबर,सर्टीफिकेट एवं नाश्ते का वितरण किया गया। विजेता रहे उन सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा पूरे प्रांत में से जो पेंटिंग फ़र्स्ट आएगी उसको इंटरनेशनल लेवल पर आगे भेजा जाएगा जिसमें विजेता के साथ क्लब के अध्यक्ष तथा उसके माता-पिता के को अमेरिका की शिकागो में पुरस्कार लेने हेतु फ्री यात्रा और 1000 डॉलर का इनाम दिया जाता है।
इस अवसर पर पीडीजी लायन अंजना जैन एवं लायन आलोक अग्रवाल,कनवेनर लायन आर एस मदान, रीजन चेयरपरसन रीना पुलासरिया अरविंद खुराना, मंजू गोयल, कन्वीनर अजय सक्सेना,सेक्रेटरी रोहित जौली,कोर्डीनेटर लायन ओ पी मंगल,अध्यक्ष,सचिव, व अन्य साथियों की उपस्थिति और मार्गदर्शन सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संचालन पी आर ओ लायन पवन अग्रवाल के द्वारा किया गया।