प्रभु श्री राम पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर।  वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से लॉर्ड्स कोचिंग, नाहरगढ़ रोड, जयपुर में प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना मंत्री सुनील जैन ने निर्देशक तरुण कुमावत तथा पिंकी देवी को मोती की माला व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। इसके बाद कोचिंग के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने विजयदशमी के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने वाले समीक्षा रेवड़िया तथा मोहित यादव पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निर्देशक तरुण कुमावत ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने धर्म और अनाचार के प्रतीक राक्षस राज रावण का अंत कर आज के दिन ही पृथ्वी पर रावण का अंत कर राम राज्य की नींव रखी। हमारी संस्कृति के प्राण भगवान के आदर्श जीवन से आने वाली पीढ़ी अवगत एवं प्रेरित हो सके। अंत में पिंकी कुमावत ने रामनवमी तथा दशहरे की देशवासियों को  बधाइयां दी।