गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मुख्यालय पर सकीट रोड पर स्थित राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में विगत आठ बरसों की भांति इस बरस भी 5 से 8 दिसम्बर 2024 तक स्वर्गीय बृजपाल सिंह, पी. ई. एस. की स्मृति में पुस्तक महोत्सव का आयोजन सराहनीय ही नहीं, प्रशंसनीय है। इस पुस्तक महोत्सव की विशेषता यह है कि इस महोत्सव में न केवल देश के जाने माने प्रकाशक भाग लेते हैं, बल्कि देश के प्रख्यात शिक्षाविद, समाजविज्ञानी, पर्यावरणविद, गांधीवादी विचारों के प्रचारक, पत्रकार, लेखक, समाजसेवी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, वैज्ञानिक, खेल प्रेमी और इस कालेज के दशकों पुराने पूर्व छात्र जिन्होंने देश के शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं और कुछेक तो आज भी सेवारत हैं, अपनी सहभागिता करते हैं और पुस्तक महोत्सव में समीपस्थ जिलों से आने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हैं।
यही नहीं इस दौरान संगीत, वादन, काव्य, लेखन, वाद-विवाद, पेन्टिंग आदि के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मूक-बधिर छात्र-छात्राओं द्वारा की जाने वाली मनोहारी प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र रहती हैं। इसमें विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तक महोत्सव के आयोजक दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले का निशुल्क भ्रमण कराते हैं। इसके साथ ही विभिन्न विधाओं के ज्ञाता विद्वान, पद्म सम्मान व एशिया के नोबल पुरस्कार कहे जाने वाले मैगसैसे से सम्मानित महापुरुषों के विचारों व अनुभवों से भी छात्र-छात्राएं लाभान्वित होते हैं।
यह पुस्तक महोत्सव अपने में इसलिए और अनूठा है कि इस दौरान इसमें जहां लाखों रुपये की पुस्तकों की बिक्री होती है, वहीं एक समय दस्यु प्रभावित, गन कल्चर के लिए कुख्यात इस पिछड़े जिले में बुक कल्चर के प्रति अभिरुचि बढ़ाने में इसका योगदान अतुलनीय है, महत्व पूर्ण है। इसमें प्रशासन का सहयोग भी प्रशंसनीय है। इस हेतु उनका सहयोग सराहनीय है, प्रशंसनीय है। इस सबके लिए खासकर इस महोत्सव के आयोजक प्रशंसा के पात्र हैं। आइये इस बरस लगने वाले पुस्तक महोत्सव के हम और आप भी सहयोगी बने और शैक्षिक विकास की दृष्टि से इस आयोजन के यज्ञ में हम भी अपना योगदान दें।
अधिक जानकारी के लिए पुस्तक महोत्सव संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत से 9891573982,
आयोजक ए आर एम मैनपुरी श्री संजीव कुमार से 9690014950 व संयोजक प्रधान सहायक, जिला विद्यालय निरीक्षक एटा श्री अनूप द्विवेदी से 7906554294 पर संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।