स्वस्थ जीवन शैली
www.daylife.page
भारतीय संस्कृति में भोजन का महत्वपूर्ण स्थान है खाद्य पदार्थ हमारे देश की जलवायु के अनुकूल भी है और हमारे स्वास्थ्य के लिए हितकर भी। परंतु विगत वर्षों में हमारे खान-पान पर पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है जो हमारे स्वास्थ्य को चौपट कर रही है विशेष कर बच्चों को। बाजार में उपलब्ध तमाम जंक फूड, खाद्य सामग्री, प्लास्टिक थैलियां में पैक वेफर्स, कुरकुरे, कोल्ड ड्रिंक, पेप्सी के पाउच, फ्रूटी, मैगी, नूडल्स, पिज़्ज़ा, बर्गर आदि बच्चों के स्वास्थ्य को चौपट कर रहे हैं अभिभावकों की रुचि भी बढ़ती जा रही है। यह सब चीज टीवी पर विज्ञापन में दिखाई जाती है कि यह हमें किस तरह फायदा पहुंचाते हैं लेकिन केवल मात्र यह अपने सामान का गलत प्रचार कर रही है और घर-घर में बीमारी फैल रही है। सरकार को चाहिए की तमाम तरह के जंक फूड के विज्ञापन पर रोक लगाई जाए और अगर हो सके तो जंक फूड प्रतिबंधित कर दे। आने वाले समय में बच्चों व युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य को चौपट कर देगी
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)