सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। इंडियन थिएटर सोसाइटी द्वारा रविंद्र मंच पर 26 नवंबर व 27 नवंबर को रविंद्र मंच पर हास्य से भरपूर नाटक गोलमाल का मंचन किया जाएगा जिसका आज पोस्टर विमोचन किया गया इस नाटक का लेखन एवं निर्देशन साकिर खान साहिल ने किया है संस्था सचिव नरेंद्र सिंह बबल ने बताया की 26 नवंबर को सुबह 10:00 बजे एवं 27 नवंबर को शाम 6:30 बजे नाटक नाटक का मंचन किया जाएगा। संस्था का प्रयास है की गोलमाल नाटक के अधिक से अधिक शो हो ताकि नाटक को को प्रोफेशनल बनाया जा सके। नाटक में विजय गुर्जर, गौरव त्रिपाठी, साकिर खान, नीतू मिश्रा, विकास सैनि , रिद्धिमा सरीन, अनीशा यादव सोनू शर्मा इत्यादि अभिनय करेंगे।