जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भाजपा नेता जमील खान चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन से ही भारत में प्रेस परिषद ने कार्य करना शुरू किया था। तब से लेकर प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह शब्द जमील खान चौहान
ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कहे!
चोहान ने कहा कि यह दिन भारत के स्वतंत्र और ज़िम्मेदार पत्रकारिता को समर्पित है भारत का संविधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करता है।
उन्होंने कहा कि इसलिए 16 नवंबर देश में जिम्मेदार और स्वतंत्र प्रेस का प्रतीक है। जो लोग इसे संजोते हैं, वे इस दिन को याद करते हैं। इस अवसर पर पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए और इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया गया तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एंव जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।