कुशवाह मन्दिर में नमो नारायण गौतम ने सम्बोधित किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। उनियारा शहर में बूथ संख्या 198 की बैठक कुशवाह मन्दिर में आयोजित हुई बैठक को विस्तारक नमो नारायण गौतम ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर  महेश कुशवाह, नगर पालिका उनियारा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, रघुनंदन शर्मा,  प्रशांत तागडा,  हनुमान कुशवाह, पूर्व पार्षद हनुमान कुशवाहा, गोपाल जैन, कमलेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अवधेश शर्मा, कैलाश कुमावत सहित युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।