www.daylife.page
सांभरझील। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर नौकरी लगाने वह शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में सांभर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित पुत्र भागमल, जाति जट पंजाबी, उम्र 27 साल निवासी भिंडूसी थाना तिजारा जिला खैरथल अलवर का रहने वाला है।
आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सांभरलेक पर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध मे प्रकरण दर्ज होने व मामला महिला अत्याचार से संबंधित होने पर शीघ्र कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), जिला जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनिया व पुलिस उप अधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन मे राजेश कुमार वर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना सांभरलेक के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर आरोपी के संबंध में तकनीकी सहायता ली जाकर एवं आसूचना संकलन कर अभियुक्त रोहित को गिरफतार करने सफलता प्राप्त की गई।
थाना अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि राजेश व पुलिंदा गठित टीम द्वारा सोशल मिडिया पर युवती को नौकरी लगाने एवं शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर करीबन 2 लाख रूपये हडपने के अभियुक्त रोहित को अलवर से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी पहले सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अनजान युवतियो से दोस्ती कर उन्हे सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर जानकारी बढा कर रूपये हडपता है, फिर उन्हे शादी को झांसा देकर दुष्कर्म कर दुष्कर्म का विडियो वायरल करने की धमकिया देकर रूपये हडपता है। पुलिस ने अभियुक्त से श एक एन्ड्रोईड मोबाईल व दो सिम बरामद बरामद की है इस पर भी पुलिस की ओर से आगामी अनुसंधान हेतु जांच की जा रही है।