जयपुर। ए एम यू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन राजस्थान और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान के सभी सदस्यों द्वारा एएमयू के माइनॉरिटी कैरेक्टर को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय पर खुशी जताते हुए इसे न्याय की जीत बताया। विशेष रूप से ए एम यू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष ए एम यू छात्र संघ डॉ आजम बैग ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए तथा न्यायालय में मजबूती के साथ विश्वविद्यालय का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं आरके धवन, कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद और उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उच्चतम न्यायालय के उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट की बहाली के निर्णय के बाद हम पूरी तरह आश्वस्त थे कि माननीय उच्चतम न्यायालय ए एम यू के अल्पसंख्यक दर्जे पर न्याय संगत निर्णय देगी, इस फैसले से विश्व भर में फैली अलीग बिरादरी ने और देश के शिक्षा जगत ने चैन की सांस ली है और न्यायालय पर उनका विश्वास मजबूत हुआ है। उपस्थित सभी वरिष्ठ सदस्यों ने इस अवसर पर डॉक्टर आजम बैग और डॉक्टर शौकत अली का माल्यार्पण कर स्वागत किया सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ शौकत अली ने सभी का आभार जताया। रुबा के अध्यक्ष डॉ फरहत चौधरी, ऐआईयूटीसी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मकबूल खान, एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन राजस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ सिराज, व अन्य वरिष्ठ सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे।